Raya Heritage City (Vrindavan)

Raya Heritage City (Vrindavan)​ Update.

Yamuna City : साढ़े 5 हजार करोड़ रुपए में बनेगी राया हेरिटेज सिटी, इन सुविधाओं से होगी लैस, पूरी जानकारीl

Yamuna City : मथुरा-वृंदावन के पास बनने वाली राया हेरीटेज सिटी की डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। राया हेरीटेज सिटी 9,350 हेक्टेयर जमीन पर बसाई जाएगी। वृंदावन को सीधे प… 

इंटरनेशनल वर्ल्ड क्लास सिटी बनेगी
ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन तक 7 किलोमीटर लंबा और गोकुल तक 12 किलोमीटर लंबा ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह राया हेरीटेज सिटी यूनिस्को की तरह होगी। हेरीटेज सिटी को अहमदाबाद और जयपुर हेरीटेज सिटी से भी बेहतर बनाया जाएगा|इंटरनेशनल वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में बसाया जाएगा।  

कृष्ण भगवान से जुड़े गांव होंगे
राया हेरीटेज सिटी में कृष्ण भगवान के जीवन से जुड़े सभी गांवों को जोड़ा जाएगा। मथुरा-वृंदावन के बीच आने-जाने की समस्या समाधान एक्सप्रेसवे बनाकर किया जाएगा। वृंदावन में टूरिस्ट जोन बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी अलग से विकसीत की जाएगी। 

इन सुविधाओं से लैस होगी राया हेरीटेज सिटी मिली जानकारी के मुताबिक इनमें आर्ट म्युजियम और 12 कथावाच न्यायालय बनाए जाएगें। जिनमें श्रीमद भागवत कथा, गीता और पुराण कथा वाचक कथा सुनाया जाएगा। राया हेरीटेज सिटी में कर्मशल और हॉस्पिटैलिटी समेत सभी तरह की तमाम सुविधा हेरीटेज सिटी में आने वाले लोगों को मुहैया कराई जाएगी। करीब 1,393 हेक्टेयर एरिया में सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाएगा। जिसमें 40-50 हजार गाड़ियां रोजाना पार्क की जाएंगी। एक्सप्रेसवे के निर्माणपर करीब 800 करोड़ और हेरीटेज सिटी पर करीब 5,470 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन और मथुरा तक बनने वाले 7 किलोमीटर और 12 किलोमीटर लंबे ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे के दोनों और 500-500 वर्ग मीटर जमीन रिर्जव रखी जाएगी।

गुरुकुल स्कूल और म्यूजियम भी बनेगा-राया के पास बसने वाली नए शहर में गुरुकुल स्कूल, नेचुरोपैथी के लिए धनवंतरी धाम, कल्चरल एरेना आदि विकसित किया जाएगा। कल्चरल एरेना एक तरह का ऑक्सीजन एरेना होगा। इसमें चारों तरफ ग्रीनरी होगी और घूमने के लिए एक पाथवे होगा। इसके अलावा म्यूजियम भी विकसित किया जाएगा।

प्रस्तावित सिटी तक पहुंचने के लिए हैं बेहतर विकल्प-राया सिटी की कनेक्टिविटी भी बहुत ही बेहतर है। जहां पर यह सिटी प्रस्तावित की गई है, वह यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे है। इसके अलावा बरेली से भरतपुर तक स्टेट हाईवे है जो इस शहर को छूते हुए निकलेगा। रेल कनेक्टिविटी भी बहुत बेहतर है। राया रेलवे स्टेशन प्रस्तावित सिटी से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर है। इसके अलावा मथुरा जंक्शन भी है। यहां पर रोजाना एक लाख यात्री सफर करते हैं। बुलेट ट्रेन भी इस परियोजना के बगल से निकलेगी। दिल्ली बनारस वाला बुलेट ट्रेन का ट्रैक इसी शहर के किनारे से गुजरेगा। इसलिए इससे भी इसकी कनेक्टिविटी मिल सकती है।

We have a wide range of residential plots, industrial plots, corporate plots, residential flats, warehouses, medical device parks, commercial plots and much more available in this prime location, offering an excellent opportunity for homeowners and investors alike. With its strategic location, world-class infrastructure, and promising future, Yamuna Expressway Authority is the perfect destination for your dream home or investment.

Get in Touch for Best Offers

Address:

B-101, 1st Floor, Urbtech Trade Centre, Sector -132, G B Nagar, Noida Expressway,
UP-201304

Email:

contact@ermglobalinvestors.com

Phone

+91 97-111-999-15​